दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मसूरी में 551 प्रकार के वड़े की नुमाइश, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से मिलेगी वैश्विक पहचान - वड़ा का जायका

उत्तराखंड के खूबसूरत शहर मसूरी में एक-दो नहीं पूरे 551 किस्म के वड़े बनाए गए. इसमें उत्तराखंड के उत्पादों और जड़ी-बूटियों से 51 वड़े शामिल थे. अब वे वड़े दुनियाभर में अपनी सोंधी खुशबू बिखेरेंग और जायके का लुत्फ उठाने वालों के मेन्यू में भी शामिल होंगे क्योंकि इनका प्रदर्शन लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवाने के लिए किया गया. एक विशेष रिपोर्ट.

record
record

By

Published : Sep 7, 2021, 10:48 PM IST

मसूरी :उत्तराखंड के मसूरी स्थित होटल सवॉय में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए 551 किस्म के वड़े बनाकर प्रदर्शित किए गए. यह वड़े तीन सौ उत्पादों से बनाए गए. खास बात ये है कि इनमें उत्तराखंड के उत्पादों और जड़ी बूटियों से भी 51 वड़े बनाए गए, जो आकर्षण का केंद्र रहे. इनमें झंगोरा, टिमरू, तिल, मंडवा, जख्या, गागले के पत्ते, चौलाई, अर्से, रोटाना आदि के वड़े शामिल रहे. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय व्यंजनों को दुनिया भर में पहचान दिलाना व इनका प्रचार-प्रसार करना रहा.

मसूरी में 551 किस्म के वड़ों की प्रदर्शनी.

दरअसल, पूरी दुनिया में भारतीय व्यंजनों में वड़े का अलग स्थान है. यह भारत के हर कोने में अलग-अलग किस्म के बनाए जाते हैं. मुख्यतः इसमें एक दर्जन वड़े ही प्रचलन में हैं. उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक 150 वड़े बनाए जाते हैं. ऐसे में 551 वड़े बनाने का रिकार्ड भी अनोखा है. इस कार्यक्रम की मुख्य सूत्रधार मसूरी की प्रगतिशील शेफ स्मृति हरि ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले दो सालों से प्लान किया जा रहा था लेकिन अब जाकर यह साकार हुआ. इसमें होटल सवॉय की अहम भूमिका रही.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व में भारत के व्यंजनों को प्रचारित करना है. इसमें उत्तराखंड के उत्पादों और जड़ी बूटियों से 51 वडे़ बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के व्यंजन बनाकर परोसे जाएंगे, ताकि पूरे विश्व में भारतीय व्यंजनों को सामने लाया जा सके. वहीं, पंजाब से आए रिकार्डधारी सेफ डॉ. विरेंदर सिंह राणा ने बताया कि वड़ा भारतीय व्यंजन है. जिसे बड़े चाव से खाया जाता है. इसका मकसद यही है कि इसका प्रचार-प्रसार हो सके.

इस मौके पर सवॉय होटल के शेफ राजीव बडोला ने बताया कि भारतीय खाने में कई वैरायटी है, जो अपने आप में एक संस्कृति है. हालांकि इसका प्रचार प्रसार विश्वभर में नहीं हो पाया है. ऐसे कार्यक्रमों से निश्चित ही भारतीय व्यंजनों को खाने के शाकीनों का ध्यान जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम मे सवॉय होटल का विशेष सहयोग रहा. उन्होंने पूरा स्टॉफ इसमें लगा दिया और होटल का किचन भी प्रयोग किया गया.

ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचेगा मंडुवा व झंगोरा, बाजार में बढ़ी पहाड़ी उत्पादों की मांग

वहीं, लेखक गणेश सैली ने कहा कि यह अनोखा व्यंजन प्रदर्शन है. जिसमें 551 प्रकार के वडे़ बनाए गए. जिसमें उत्तराखंड के उत्पादों से 51 वड़े बनाए गए. इसमें टिमरू भी उपयोग किया गया, जो यहां की महत्वपूर्ण औषधि है. यह निश्चित ही लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में स्थान बनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details