अमरोहा: हसनपुर के ग्राम सांथलपुर स्थित गोशाला में जहरीला चारा खाने से गुरुवार को कुछ ही घंटों में 61 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा पशुओं की हालत गंभीर है. घटना पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. उन्होंने अपर मुख्य सचिव पशुधन, निदेशक पशुधन और मुरादाबाद के मण्डलायुक्त को घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. शुक्रवार को पशुधन पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोशाला का निरीक्षण किया. यहां127 पशुओं का इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार को गोवंशीय पशुओं की मौत के बाद मण्डल और पशु विभाग के बड़े चिकित्सकों की कई टीम मौके पर पहुंची. गोशाला के मेन गेट पर भारी पुलिसबल तैनात है.
इसके साथ ही पशुधन मंत्री से तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण करने की अपेक्षा की है. मुख्यमंत्री ने बीमार गायों की चिकित्सा के समुचित प्रबन्ध का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सूचना मिलने पर हसनपुर विधायक महेंद्र खड़क वंशी, डीएम वीके त्रिपाठी, डीआईजी मुरादाबाद, एसपी अमरोहा आदित्य लंगे मौके पर पहुंचे. डीएम बीके त्रिपाठी ने 55 गायों की मौत की पुष्टि की है.
हसनपुर के क्षेत्रीय विधायक महेंद्र खड़क वंशी ने 60 गायों की मौत होने की बात कही थी. वहीं ग्रामीण बड़ी संख्या में गायों की मौत कह रहे हैं. अमरोहा पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगे ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.