कानपुर: आईआईटी कानपुर को वैसे तो वहां के छात्रों की उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. लेकिन, जब छात्र बेहतर प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें सजा भी दी जाती है. आईआईटी की सीनेट बैठक में आज विभिन्न पाठ्यक्रमों से कमजोर प्रदर्शन करने वाले 54 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है.
छात्रों को सस्पेंड करने के फैसले से कैंपस में हड़कंप की स्थिति है. वहीं, प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि आईआईटी के जो नियम हैं, उनके तहत उन छात्रों पर यह कार्रवाई की जाती है, जिनका पढ़ाई में प्रदर्शन कमजोर होता है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें अनुशासनहीनता, अपने साथियों से खराब तरीके से व्यवहार का दोषी पाया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन छात्रों को सस्पेंड किया गया है उनमें बीटेक, एमटेक और पीएचडी के छात्र हैं.