दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टोक्यो पैरालंपिक 2020 के लिए 54 सदस्यीय भारतीय टीम रवाना

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय पैरालंपिक समिति ने आगामी टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए गुरुवार को 54 सदस्यीय भारतीय टीम को औपचारिक विदाई दी. भारत 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों की नौ स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा.

Paralympics  Tokyo paralympics 2020  54 member indian team leaves for tokyo paralympics  paralympics Games  भारतीय टीम  टोक्यो पैरालंपिक  खेल मंत्री अनुराग ठाकुर  भारतीय पैरालंपिक समिति  पैरालंपिक खेल
टोक्यो पैरालंपिक के लिये 54 सदस्यीय भारतीय टीम रवाना

By

Published : Aug 12, 2021, 7:49 PM IST

हैदराबाद:टोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिए टीम में देवेंद्र झाझरिया (एफ-46 भाला फेंक), मरियप्पन थांगवेलू (टी-63 ऊंची कूद) और विश्व चैम्पियन संदीप चौधरी (एफ-64 भाला फेंक) जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पदक के दावेदारों में शुमार हैं. इससे देश को इस बार पैरालंपिक खेलों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है. झाझरिया अपने तीसरे पैरालंपिक स्वर्ण पदक की कोशिश में जुटे हैं.

बता दें, झाझरिया साल 2004 और 2016 में सोने का तमगा जीत चुके हैं. मरियप्पन ने रियो के पिछले चरण में स्वर्ण पदक जीता था. वह 24 अगस्त को उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.

यह भी पढ़ें:ओलंपिक में इतिहास रचने वाली वंदना कटारिया का उत्तराखंड सरकार ने किया सम्मान

टोक्यो रवाना होने वाले खिलाड़ी वर्चुअल कार्यक्रम का हिस्सा बने, क्योंकि वे कड़े 'बायो-बबल' में हैं. ठाकुर ने वीडियो संदेश में कहा, हमारे पैरा एथलीटों की महत्वकांक्षा और आत्मविश्वास 1.3 अरब भारतीयों को प्रेरणा देता है. उनकी हिम्मम के आगे बड़ी से बड़ी चुनौतियां भी झुक जाती हैं और वे इसके पूरे हकदार हैं.

यह भी पढ़ें:MP के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर पर सौगातों की बरसात

खेल मंत्री ठाकुर ने कहा, आगामी खेलों में हमारे पैरा एथलीटों की संख्या पिछले चरण से तीन गुना ज्यादा है. मुझे उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है. मेरा मानना है कि आपका प्रदर्शन भी पिछली बार से बेहतर होगा. यह बहुत ही गर्व और संतोष की बात है कि पैरा खिलाड़ियों ने अब तक तीन खेल रत्न, सात पद्म श्री और 33 अर्जुन पुरस्कार जीते हैं.

यह भी पढ़ें:टोक्यो पैरालंपिक खेल की वजह से 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार' कार्यक्रम अब 29 अगस्त को नहीं

ठाकुर ने कहा, यह बिल्कुल भी आसान नहीं है, लेकिन आपकी कड़ी मेहनत, जीतने के जज्बे और आपके जुनून ने इन सभी चुनौतियों को जीत में तब्दील किया. मैं जानता हूं कि जब आप टोक्यो ओलंपिक जाओगे तो आप सिर्फ एक ही विचार के साथ जाओेगे कि भारत को पदक तालिका में पहले से बेहतर करना है.

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) अध्यक्ष दीपा मलिक ने रियो में रजत पदक जीता था. उन्होंने कहा, टोक्यो 2020 पैरालंपिक में हम पदकों का रिकार्ड देखेंगे, क्योंकि हमारे खिलाड़ी अपनी फॉर्म के शिखर पर हैं.

यह भी पढ़ें:मेरा सपना है एक बार फिर चैंपियंस लीग जीतने का : मेसी

बता दें, पीसीआई महासचिव गुरशरण सिंह भारतीय टीम के दल प्रमुख होंगे. बैडमिंटन पैरालंपिक खेलों में पदार्पण करेगा, जिसमें सात भारतीय शटलर हिस्सा लेंगे. भारतीय प्रशंसक यूरोस्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देश के पैरा खिलाड़ियों को लाइव एक्शन में देख सकते हैं. पीसीआई ने पैरालंपिक लाइव प्रसारण अधिकार यूरोस्पोर्ट इंडिया को दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details