दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 53 फीसद वोटिंग, जानिए कहां होगा पुर्नमतदान

यूपी में गुरुवार को 38 जिलों में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शाम छह बजे तक 53 फीसद मतदान हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 11:09 PM IST

Updated : May 12, 2023, 5:53 AM IST

लखनऊ : नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को प्रदेश के 38 जिलों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. कुछ जिलों में ईवीएम की खराबी से लेकर अन्य तरह की अव्यवस्थाओं के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई. मतदान केंद्रों में शाम 6:00 बजे तक पहुंचने वाले मतदाताओं को मताधिकार का अवसर दिया गया. जो भी लोग लाइन में रहे उन सबने वोट डालने का काम किया. राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़े के अनुसार, शाम छह बजे तक 53 फीसद मतदान हुआ.


राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, जनपद-कानपुर नगर के नगर पंचायत बिल्हौर के सदस्य पद के वार्ड संख्या 16 के मतदान स्थल संख्या 16 एवं वार्ड संख्या 22 के मतदान स्थल संख्या 22 तथा मतदान स्थल संख्या 16, 22 एवं 25 पर शुक्रवार सुबह सात बजे से पुनर्मतदान कराया जाएगा. नगर पंचायत बिल्हौर के वार्ड संख्या, 16, 22 एवं 25 में कुछ लोगों द्वारा मतपेटियों में पानी डालने की शिकायत मिलने पर पुर्नमतदान कराने का निर्णय लिया गया है.

ग्राफिक

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 'प्रदेश के 09 मंडलों के 38 जिलों में दूसरे चरण के चुनाव में 7 महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष तथा 3459 नगर पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदाताओं ने सायं 6 बजे 53 प्रतिशत मतदान किया. उन्होंने बताया कि नगर निकायों के 6929 पदों पर मतदान गुरुवार को कराया गया है, जिसमें 19618 मतदान स्थलों पर लगभग 19232004 से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग आज करना था. इन कुल मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 10216992 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 है.'

निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि 'अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर सतत् निगरानी के लिए वीडियोग्राफी, सीसीटीवी व वेब कास्टिंग की व्यवस्था करायी गई थी. द्वितीय चरण के चुनाव में किसी भी जनपद से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव में 38 जनपदों में गुरुवार को सायं 6 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ है.'

जिलों में मतदान फीसद की स्थिति

- अमेठी में 64.9 प्रतिशत मतदान
- अम्बेडकर नगर में 62.86 प्रतिशत मतदान
- अयोध्या में 52.6 प्रतिशत मतदान
- अलीगढ़ में 50.48 प्रतिशत मतदान
- आजमगढ़ में 57.49 प्रतिशत मतदान
- इटावा में 53.76 प्रतिशत मतदान
- एटा में 56.72 प्रतिशत मतदान
- औरैया में 62.56 प्रतिशत मतदान
- कन्नौज में 64.6 प्रतिशत मतदान
- कानपुर देहात में 67.37 प्रतिशत मतदान
- कानपुर नगर में 42.64 प्रतिशत मतदान
- कासगंज में 59.94 प्रतिशत मतदान
- गाजियाबाद में 45.52 प्रतिशत मतदान
- गौतमबुद्ध नगर में 57 प्रतिशत मतदान
- चित्रकूट में 55.53 प्रतिशत मतदान
- पीलीभीत में 62.16 प्रतिशत मतदान
- फर्रूखाबाद में 56.06 प्रतिशत मतदान
- बदायूं में 59.56 प्रतिशत मतदान
- बरेली में 50.49 प्रतिशत मतदाऩ
- बुलन्दशहर में 62.48 प्रतिशत मतदान
- बलिया में 56.18 प्रतिशत मतदान
- बस्ती में 57.19 प्रतिशत मतदान
- बागपत में 63.12 प्रतिशत मतदान
- बांदा में 57.25 प्रतिशत मतदान
- बाराबंकी में 53.4 प्रतिशत मतदान
- भदोही में 60.19 प्रतिशत मतदान
- मऊ में 50.01 प्रतिशत मतदान
- मेरठ में 50.01 प्रतिशत मतदान
- महोबा में 64.91 प्रतिशत मतदान
- मीरजापुर में 54.08 प्रतिशत मतदान
- शाहजहांपुर में 55.48 प्रतिशत मतदान
- संतकबीर नगर में 62.42 प्रतिशत मतदान
- सुलतानपुर में 59.06 प्रतिशत मतदान
- सिद्धार्थ नगर में 59.78 प्रतिशत मतदान
- सोनभद्र में 51.39 प्रतिशत मतदान
- हमीरपुर में 66.9 प्रतिशत मतदान
- हाथरस में 57.57 प्रतिशत मतदान
- हापुड़ में 55.94 प्रतिशत मतदान


यह भी पढ़ें : योगी सरकार का तोहफा: अगले माह यूपी पुलिस में शुरू होगी खिलाड़ी कोटे से 345 पदों पर भर्ती

Last Updated : May 12, 2023, 5:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details