गया:बिहार के गया में ब्रेक फेल होने के कारण मालगाड़ी के 58 में से 53डिब्बे पटरी से उतर गए (Goods Train Derailed due to brake Failure in Gaya) और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण गया-कोडरमा रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया है. मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से नेशनल थर्मल पावर काॅरपोरेशन दादरी जा रही थी. गया जिले के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई है. इस कारण मालगाड़ी की 58 डिब्बे में से 53 डिब्बे के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद गया रेलवे स्टेशन से संबंधित विभाग के वरीय अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ेंःगया: चावल लदी मालगाड़ी ट्रेन हुई बेपटरी, गया-पटना रेलखंड पर परिचालन घंटों रहा बाधित
ब्रेक फेल होने से हुई घटनाः मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था. घटना का कारण मालगाड़ी पर ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. हालांकि इसमें ट्रेन का लोको पायलट और गार्ड सुरक्षित हैं. वह घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी टेक्नीशियन आरपीएफ सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. वहीं मालगाड़ी ट्रेन के डिरेल होने के कारण अप और डाउन लाइन पर दर्जनों ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है.
लाइन मरम्मती के लिए टेक्निशियन रवाना: मालगाड़ी डिरेल होने की सूचना मिलते ही गया रेलवे स्टेशन से रेलवे के अधिकारी, टेक्निशियन, आरपीएफ सहित अन्य विभाग के लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है. वहीं मालगाड़ी ट्रेन के डिरेल होने के कारण अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इस संबंध में गया रेलवे स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि घटना अहले सुबह की है. मरम्मत करने वाला दल घटनास्थल पर रवाना हो गया है. अप और डाउन लाइन पूरी तरह से बंद है. मरम्मत कार्य हो जाने के बाद ही ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जाएगा.
"मालगाड़ी डिरेल होने की घटना अहले सुबह की है. मरम्मत करने वाले लोग घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. अप और डाउन लाइन पूरी तरह बंद है"- उमेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक, गया