दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : रायगढ़ भूस्खलन स्थल से कुल 53 शव बरामद - 53 bodies recovered Taliye landslide site

महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन हुआ, जिसमें रायगढ़ जिले के तुलाई गांव भी शामिल था. भूस्खलन की वजह से फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य के दौरान कुल 53 शवों को बरामद किया गया है.

भूस्खलन
भूस्खलन

By

Published : Jul 26, 2021, 7:37 PM IST

रायगढ़ :महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई और कई जगह पर भूस्खलन हुआ. इसमें रायगढ़ जिले के तुलाई गांव में हुआ सबसे घातक भूस्खलन भी शामिल है. मलबे में फंसे लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. बचाव कार्य के दौरान रायगढ़ जिले के भूस्खलन स्थल से कुल 53 शवों को बरामद किया गया है.

बता दें, पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) समेत कई नेताओं ने रायगढ़ का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. जिसमें केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Former CM Devendra Fadnavis) का नाम भी शामिल था.

पढ़ें :महाराष्ट्र : फडणवीस ने किया भूस्खलन स्थल का दौरा, PM को सौपेंगे रिपोर्ट

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्थायी रूप से स्थानांतरित करने और स्थानांतरित करने की योजना लेकर आएगी. रायगढ़ जिले के तलिये गांव में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने जान गंवाने वालों और पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details