रायगढ़ :महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई और कई जगह पर भूस्खलन हुआ. इसमें रायगढ़ जिले के तुलाई गांव में हुआ सबसे घातक भूस्खलन भी शामिल है. मलबे में फंसे लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. बचाव कार्य के दौरान रायगढ़ जिले के भूस्खलन स्थल से कुल 53 शवों को बरामद किया गया है.
बता दें, पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) समेत कई नेताओं ने रायगढ़ का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. जिसमें केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Former CM Devendra Fadnavis) का नाम भी शामिल था.