दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब सरकार की श्रमिकों, भूमिहीन किसानों का 590 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की घोषणा

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के 2,85,325 सदस्यों के 520 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान करेगी. जिससे प्रत्येक सदस्य को ₹20 हजार की राहत मिलेगी.

By

Published : Jul 14, 2021, 10:44 PM IST

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने बुधवार को कृषि ऋण माफी योजना के तहत मजदूरों और भूमिहीन किसानों का 590 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की घोषणा की. आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बैठक में कहा कि 20 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह में इस घोषणा के तहत चेक जारी कर दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के 2,85,325 सदस्यों के 520 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान करेगी. जिससे प्रत्येक सदस्य को ₹20 हजार की राहत मिलेगी. उन्होंने वित्त एवं सहकारिता विभागों को निर्णय को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया है.

इसे भी पढ़े-अमरिंदर सिंह, सुखबीर बादल के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग

यह घोषणा मुख्यमंत्री की प्रमुख ऋण माफी योजना के बाद की गई है. इस योजना के तहत अब तक 5.64 लाख किसानों का 4,624 करोड़ रुपये का कर्ज माफ हो चुका है. पंजाब कांग्रेस 2017 में इस बारे में चुनावी वादा किया था. इसके अलावा पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग श्रेणियों का ₹50,000 का तक कर्ज माफ किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details