लखनऊ: यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण में 52 फीसदी मतदान हुआ. वोटिंग में सबसे आगे महराजगंज रहा वहीं सबसे पीछे प्रयागराज. महाराजगंज में सबसे ज्यादा 66.48 फीसदी मतदान हुआ. जो पहले चरण में किसी भी जिले में हुए मतदान में सर्वाधिक रहा. वहीं प्रयागराज मतदान में सबसे पीछे रहा. प्रयागराज में 33.61 फीसदी मतदान हुआ. पहले चरण में कुल 37 जिलों में मतदान हुआ. हालांकि कई जिलों का मतदान प्रतिशत देर रात तक घोषित नहीं हो सका था.
कौशांबी जिले में प्रथम चरण के निकाय चुनाव का मतदान शाम 6:00 बजे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. जिले में 56.95 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, सहारनपुर में शाम पांच बजे तक 56.51 फीसदी मतदान हो चुका था. अमरोहा में इस बार 63.41 फीसदी मतदाओं ने वोट डाले. वोटिंग प्रतिशत के हिसाब से यह सर्वाधिक मतदान वाला दूसरा जिला रहा.