नई दिल्ली :सुपरस्टार रजनीकांत को 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा. पुरस्कार की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य लोगों ने सुपरस्टार रजनीकांत को बधाई दी. रजनीकांत ने सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया.
रजनीकांत ने ट्वीट कर कहा, 'भारत सरकार, आदरणीय नरेंद्र मोदी, प्रकाश जावड़ेकर और जूरी को मेरा हार्दिक धन्यवाद कि मुझे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. मैं इसे उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं, जो मेरी यात्रा का हिस्सा रहे हैं. ईश्वर को धन्यवाद.'
दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद अभिनेता रजनीकांत ने एक बयान जारी कर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान करने के लिए वह भारत सरकार और आदरणीय और प्रिय नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं.
70 वर्षीय अभिनेता ने अपने पुराने दोस्त राज बहादुर की प्रशंसा की, जिन्होंने रजनीकांत में अभिनय प्रतिभा को पहचाना और उन्हें प्रेरित किया.
रजनीकांत ने अपने भाई सत्यनारायण राव को उनके समर्थन और योगदान के लिए और स्वर्गीय के. बालाचंदर को यह पुरस्कार सर्पित किया, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से उनका परिचय करवाया था. रजनीकांत ने तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी, डिप्टी सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन और 'मित्र' कमल हासन का उनकी बधाइयों के लिए आभार व्यक्त किया.
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत को बधाई देते हुए कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि थलाइवा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें ढेर सारी बधाई. अभिनेता और नेता कमल हासन ने भी सुपरस्टार रजनीकांत को बधाई दी.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे इस बात की अत्यंत खुशी है कि 2019 का दादासाहेब फाल्के अवार्ड रजनीकांत को मिला है. पांच सदस्यों की जूरी आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन और बिस्वजीत चटर्जी ने एकमत से इसकी सिफारिश की है.'
गौरतलब है कि भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के के नाम पर भारत सरकार ने 1969 में यह पुरस्कार शुरू किया था और इसे भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च पुरस्कार कहा जाता है. वर्ष 2018 का फाल्के पुरस्कर अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिया गया था.
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के अब तक के विजेता
साल विजेता
1969 - देविका रानी
1970 - बिरेंद्रनाथ सरकार
1971 - पृथ्वीराज कपूर
1972 - पंकज मल्लिक
1973 - रूपी मियर्स (सुलोचना)
1974 - बीएन रेड्डी
1975 - धीरेंद्रनाथ गांगुली
1976 - कानन देवी
1977 - नितिन बोस
1978 - रायचंद बोरल
1979 - सोहराब मोदी
1980 - पैदी जयराज
1981 - नौशाद
1982 - एलवी प्रसाद
1983 - दुर्गा खोटे
1984 - सत्यजीत रे
1985 - वी. शांताराम
1986 - बी नागी रेड्डी
1987 - राज कपूर
1988 - अशोक कुमार