दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यपाल की भूमिका लोगों, सरकार के लिए मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक की तरह : राष्ट्रपति - राज्यपालों और उपराज्यपालों का 51वां सम्मेलन

राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों का 51वां सम्मेलन शुरू
राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों का 51वां सम्मेलन शुरू

By

Published : Nov 11, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 8:19 PM IST

10:19 November 11

राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन में कोविंद बोले- कोरोना योद्धाओं ने त्याग और निष्ठा से कर्तव्य का निर्वाह किया

नई दिल्ली:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए हैं. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि कोविड महामारी का सामना करने में विश्व का सबसे व्यापक और प्रभावी अभियान भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया गया. हमारे सभी कोरोना योद्धाओं ने असाधारण त्याग और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह किया. 

बता दें, कोविंद की अध्यक्षता में यह चौथा सम्मेलन है. इससे पहले राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों के अलावा, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सम्मेलन में भाग लेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि संविधान निर्माताओं ने राज्यपालों की भूमिका लोगों और सरकार के लिए मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक’ के रूप में कल्पना की थी। राष्ट्रपति ने राज्यपालों से अपने राज्यों में अधिक से अधिक समय देने और जनता के साथ जीवंत संबंध बनाने के लिए भी कहा.

Last Updated : Nov 11, 2021, 8:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details