दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड की 51 साल की आशा थपलियाल को सलाम, बच्चों के साथ दे रही हैं बोर्ड एग्जाम - Elderly Asha Thapliyals board exam

उत्तराखंड की चमोली में इस बार 12,297 परीक्षार्थी हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा दे रहे हैं. इन छात्रों में 51 साल की आशा थपलियाल भी शामिल हैं. गोपेश्वर की आशा थपलियाल के जज्बे का कमाल है कि वह बच्चों के साथ बेझिझक इम्तिहान दे रहीं हैं. अपने इस हौसले से ऐसे लोगों के लिए मिसाल बन रही हैं, जिन्हें अपनी सही उम्र में पढ़ने का मौका नहीं मिला.

asha thapliyal
asha thapliyal

By

Published : Mar 28, 2022, 11:01 PM IST

चमोली: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. कोरोना काल के बाद परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर गोपेश्वर से सामने आई है. गोपेश्वर में 51 वर्षीय आशा थपलियाल हाईस्कूल की परीक्षा देकर ये संदेश दे रही है कि पढ़ने और लिखने की कोई उम्र नहीं होती है. आप किसी भी उम्र में अपने सपने पूरे कर सकते हैं. इस उम्र में उनकी पढ़ाई पूरी करने की ललक और बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

कहते हैं न पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती, इस बात को 51 वर्षीय आशा थपलियाल ने सच कर दिखाया है. आशा थपलियाल इस साल हाईस्कूल की परीक्षा दे रही हैं. आशा थपलियाल कहती हैं, जब उनकी पढ़ने की उम्र थी, तब उनके मायके की पारिवारिक हालत ठीक नहीं थी, फिर शादी के बाद बच्चों के साथ पढ़ाई का समय नहीं मिल पाया. उनके बच्चों की शादी हो चुकी हैं. अब वह आराम से पढ़ाई कर सकती हैं.

आशा थपलियाल का कहना है कि पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्हें पढ़ने का मौका अब मिला है, इसलिए वह इस वक्त का फायदा उठा रही हैं.
51 वर्षीय आशा थपलियाल बताती हैं कि उन्हें पढ़ने का काफी शौक रहा है, मगर उन्हें कोई पढ़ाने वाला नहीं मिला. अब उन्हें पढ़ने का समय और पढ़ाने वाले दोनों ही मिल रहे हैं, जिसके कारण वे पढ़ते हुए पेपर दे रही हैं. इस उम्र में आशा थपलियाल अपने सपनों को पूरा कर रही है. पढ़-लिख कर वे न सिर्फ खुद का आत्मविश्वास बढ़ा रही हैं, बल्कि वे समाज के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 19 अप्रैल तक चलेंगी. चमोली में 12,297 परीक्षार्थी हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में समलित हुए हैं. इसके लिये शिक्षा विभाग ने चमोली में 112 परीक्षा केंद्र बनाये हैं. जिसमें से 26 केंद्र संवेदनशील हैं.

बता दें कि 2011 के जनगणना के अनुसार, उत्तराखंड राज्य की साक्षरता दर 79.63 प्रतिशत है. राज्य की महिला साक्षरता दर 70.70 और पुरुष साक्षरता दर 88.33 पर्सेंट है.

पढ़ें : तेलंगाना में बिके दो नवजात, एक के मां-बाप लाचार, दूसरे का पिता निकला लालची

ABOUT THE AUTHOR

...view details