दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हज यात्रा 2021 : भारत से सिर्फ 5000 तीर्थयात्रियों को मिलेगा अवसर - 5000 Indians to get chance for Haj pilgrimage

इस साल हज यात्रा मध्य जून से शुरू हो सकती है. कोरोना महामारी के कारण सऊदी अरब ने इस साल केवल 45,000 विदेशी तीर्थयात्रियों को हज करने की अनुमति दी है. खबर है कि भारत से सिर्फ 5000 तीर्थयात्री ही हज कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे.

हज यात्रा 2021
हज यात्रा 2021

By

Published : May 27, 2021, 7:31 PM IST

कोझिकोड : केरल समेत देशभर के कई आवेदक इस बार पवित्र हज यात्रा पर नहीं जा पाएंगे. कोविड प्रतिबंधों के तहत सऊदी अरब ने हज तीर्थयात्रियों की संख्या कम कर दी है. इस साल भारत से सिर्फ 5000 तीर्थयात्री हज कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे.

कोरोना महामारी से संबंधित अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल और यात्रा प्रतिबंधों के कारण सऊदी अरब ने इस साल केवल 45,000 विदेशी तीर्थयात्रियों को हज करने की अनुमति दी है.

कोरोना महामारी से पहले केरल से 1,75,000 लोग हज यात्र पर गए थे. इस बार राज्य हज कमेटी को केवल 6,506 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से अधिकांश लोगों को हज यात्र पर जाने का अवसर नहीं मिलने की उम्मीद है, क्योंकि केरल से लगभग 500 तीर्थयात्रियों को हज करने की अनुमति मिलने की संभावना है.

इस बार केवल 18 से 60 वर्ष की आयु के तीर्थयात्री ही हज यात्रा के लिए नामांकन कर सकते थे. सऊदी अरब ने कहा है कि हज यात्रा शुरू होने से छह महीने पहले से तीर्थयात्री को अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहिए.

केरल से हज यात्रा मध्य जून से शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details