फरीदकोट :पंजाब के फरीदकोट के जैतो में स्थित गोशाला में जब दानपत्र को खोला गया तो उसमें से 500 के पुराने नोट निकले. ये वो नोट हैं जिन्हें भारत सरकार ने कई साब पहले बंद कर दिया था. इसके साथ ही कुछ नोट फटे-पुराने भी हैं. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए, गौशाला के प्रबंधकों ने दानदाताओं से उन नोटों को दान न करने का आग्रह किया, जिन्हें बाजार में परिचालित नहीं किया जा सकता है.
गोशाला की दान पेटी से निकले 500 के पुराने नोट - फरीदकोट गौशाला ट्रेंडिंग न्यूज
जैतो की गौशाला में जब दानपेटी को खोला गया तो उसमें से 500 रुपये के पुराने नोट निकले जिन्हें भारत सरकार ने कई साल पहले बंद कर दिया है.
गोशाला की दान पेटी से निकले 500 के पुराने नोट
उन्होंने कहा कि दान की राशि से गौशाला चलाई जाती है. अगर दानदाता भी ऐसा करने लगे तो गौशाला चलाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर ये नोट सही होते तो हम इस पैसे के बदले गायों को चारा और अन्य सुविधाएं मुहैया करा सकते थे. लेकिन अब इन नोटों से ऐसा नहीं हो सकता.
Last Updated : Apr 29, 2022, 3:26 PM IST