दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आईटीबीपी की देखरेख में 500 बिस्तरों का कोविड देखभाल केंद्र होगा शुरू - आईटीबीपी का कोविड देखभाल केंद्र

राजधानी दिल्ली समेत भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसको देखते हुए दक्षिणी दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले देखभाल केंद्र की शुरुआत आज से होगी. अस्पताल के संचालन का जिम्मा आईटीबीपी के पास रहेगा.

500 bed covid care center
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Apr 26, 2021, 7:39 AM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दक्षिणी दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले 500 बिस्तर के कोविड देखभाल केंद्र की शुरुआत सोमवार से होगी. इसका संचालन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जिम्मे रहेगा. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर उपचार निशुल्क होगा.

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा, 'सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड देखभाल केंद्र 26 अप्रैल सुबह 10 बजे से कार्य शुरू करेगा. किसी को भी यहां सीधे भर्ती नहीं किया जाएगा.'

उन्होंने कहा कि इस केंद्र में मरीजों को दिल्ली के संबंधित जिलों के जिला निगरानी अधिकारी द्वारा रेफर किए जाने के बाद ही भर्ती किया जाएगा.

प्रवक्ता ने कहा कि इस केंद्र में सभी चिकित्सीय उपचार, दवाएं, भोजन एवं अन्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी.

इस बीच, आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल ने रविवार को राधा स्वामी व्यास परिसर में बनाए गए कोविड देखभाल केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बल एवं अन्य संगठनों के प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों के दल से मुलाकात की जोकि इस केंद्र का संचालन करेंगे.

पढ़ें-अनूपपुर में 500 बेड की क्षमता के साथ कोविड केयर सेंटर हो रहा तैयार

कोविड देखभाल केंद्र को संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते दिल्ली सरकार के अनुरोध पर दोबारा शुरू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details