जम्मू:गांदरबल में बिजली गिरने से 50 भेड़ों की मौत हो गई है. दरअसल, चरवाहे गर्मियों के दौरान अपने पशुओं को ऊपरी इलाकों में चरागाहों में स्थानांतरित कर देते हैं और शरद ऋतु की शुरुआत में वापस मैदानी इलाकों में उतर जाते हैं.
सूत्रों ने बताया कि गांदरबल के हकनार गुंड गांव निवासी एक स्थानीय चरवाहा अब्दुस सलाम चोपन रविवार दोपहर को मौसम खराब होने पर गुंड क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में अपने झुंड को चरा रहा था. जैसे ही बारिश शुरू हुई चोपन ने अपने झुंड को सुरक्षित निकालने की कोशिश की लेकिन अचानक बिजली गिरी और उसके बाद भारी बारिश हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बिजली, गरज और भारी बारिश में कम से कम 50 भेड़ें मर गईं.