भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार विधायकों को अपनी विधायक निधि का 50 फीसदी जनसंपर्क में खर्च करने का प्रावधान करने जा रही है, ताकि कोविड के संकट के दौरान विधायक जरूरतमंदों की मदद कर सकें. इसके लिए अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी जिलों की क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान ये बात कही.
लापरवाही पड़ सकती है भारी
सीएम ने इस दौरान कहा कि, इंग्लैंड जैसे देश में 90 दिन के बंद के बाद मार्केट खोला गया, इसके बाद वहां फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है. प्रदेश में भी कई क्षेत्रों में बाजार खुलने के बाद लोग बेपरवाह होने लगे हैं. सीएम ने कहा कि हम लापरवाह बनेंगे, तो तीसरी लहर की स्थिति बनेगी. इसलिए इसको रोकने की योजना बनाएं. सीएम ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए तमाम संसाधन जुटा रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति न बनने दें कि यह तैयारियां भी कम पड़ जाएं.
सभी जिलों में लगातार जारी रखें टेस्टिंग
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोरोना को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. कई बड़े देशों में भी बाजार खुलने के बाद हालात फिर बिगड़ने लगे हैं. तय किया गया है कि प्रदेश में हर रोज कोरोना के 80 हजार टेस्ट कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में टेस्टिंग जारी रखें. कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराएं. सीएम ने कहा कि पिछली बार हम धोखे में रह गए.