दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधायक निधि का 50 फीसदी जनसंपर्क में कर सकेंगे खर्च, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव - विधायक निधि जनसंपर्क

शिवराज सरकार विधायकों को अपनी विधायक निधि का 50 फीसदी जनसंपर्क में खर्च करने का प्रावधान लागू करने जा रही है, ताकि कोरोना संकट के दौरान विधायक जरूरतमंदों की मदद कर सकें. इसके लिए अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.

shivraj
shivraj

By

Published : Jun 13, 2021, 5:34 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार विधायकों को अपनी विधायक निधि का 50 फीसदी जनसंपर्क में खर्च करने का प्रावधान करने जा रही है, ताकि कोविड के संकट के दौरान विधायक जरूरतमंदों की मदद कर सकें. इसके लिए अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी जिलों की क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान ये बात कही.

लापरवाही पड़ सकती है भारी
सीएम ने इस दौरान कहा कि, इंग्लैंड जैसे देश में 90 दिन के बंद के बाद मार्केट खोला गया, इसके बाद वहां फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है. प्रदेश में भी कई क्षेत्रों में बाजार खुलने के बाद लोग बेपरवाह होने लगे हैं. सीएम ने कहा कि हम लापरवाह बनेंगे, तो तीसरी लहर की स्थिति बनेगी. इसलिए इसको रोकने की योजना बनाएं. सीएम ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए तमाम संसाधन जुटा रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति न बनने दें कि यह तैयारियां भी कम पड़ जाएं.

सभी जिलों में लगातार जारी रखें टेस्टिंग
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कोरोना को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. कई बड़े देशों में भी बाजार खुलने के बाद हालात फिर बिगड़ने लगे हैं. तय किया गया है कि प्रदेश में हर रोज कोरोना के 80 हजार टेस्ट कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में टेस्टिंग जारी रखें. कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराएं. सीएम ने कहा कि पिछली बार हम धोखे में रह गए.

जारी रखें किल कोरोना अभियान
उन्होंने कहा कि पिछली बार सर्दी-जुकाम और बुखार को मामूली समझा, बाद में यह कोरोना निकला. इसलिए किल कोरोना अभियान को जारी रखें. तीसरी लहर तब बनेगी जब हम लापरवाह हो जाएंगे. कई जगह मार्केट खुलने पर लापरवही देखी जा रही है. क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी सभी के लिए कोविड बचाव के नियम बनाए और उसका पालन कराएं.

पढ़ें :-दिग्विजय ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा, सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 करेंगे बहाल

लोक गीतों से दें वैक्सीनेशन का संदेश
सीएम ने आगे कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता लाने के लिए जिलों में प्रचार के तमाम उपाए अपनाए जा सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में घूमकर लोगों को वैक्सीनेशन का संदेश दें. क्षेत्रीय भाषा में लोकगीतों के माध्यम से गांवों में वैक्सीनेशन का संदेश दे सकते हैं. सीएम ने कहा कि पौधारोपण को लेकर लोगों में जागरूकता आई है. इसके साथ ही उन्होंने जन प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जनसंघ के संस्थापना श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती 23 जून से लेकर उनके जन्म दिवस 6 जुलाई के बीच पौधारोपण अभियान चलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details