दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : किशोर गृह में बंद 50 बाल कैदी कोरोना संक्रमित - juvenile home

मथुरा में राजकीय संप्रेषण बाल किशोर में बंद 50 के करीब बाल कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद बाल गृह में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की एक टीम भेज दी है. साथ ही परिसर को सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.

mathura
mathura

By

Published : May 6, 2021, 4:27 PM IST

मथुरा : जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कई गुना तेजी से बढ़ रही है. जिले के राजकीय संप्रेषण गृह किशोर में बंद 50 के करीब बाल कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की टीम ने मौके पर जाकर बाल कैदियों का चेकअप किया है. साथ ही पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

350 मरीज कोरोना पॉजिटिव

जनपद में गुरुवार को 350 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसमें राजकीय संप्रेषण बाल गृह में बंद 50 के करीब बाल कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों की टीम ने संप्रेषण गृह में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है. फिलहाल जेल में 300 से ज्यादा बाल कैदी बंद हैं.

50 बाल कैदी कोरोना संक्रमित

इसे भी पढ़ें-कोविड सेंटर में मिकी और मिन्नी माउस संग मरीजों ने किया जमकर डांस

नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव ने बताया गुरुवार को राजकीय संप्रेषण गृह किशोर में बंद 50 से ज्यादा बाल कैदियों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है. सभी बाल कैदियों का मेडिकल चेकअप कराया गया है. बीमार कैदियों को दवाई दी जा रही है.

जिले में पिछले 24 घंटे में चार की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 350 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान चार मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 180 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस 3509 है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 12460 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details