दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में 5 साल की मासूम से क्रूरता, असम का रहने वाला है परिवार - girl from Assam brutally tortured in Muvattupuzha kerala

केरल के मुवत्तुपुझा में पांच साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया. पीड़ित बच्ची असम की निवासी है. बच्ची केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती है.

5 साल की मासूस से क्रूरता
5 साल की मासूस से क्रूरता

By

Published : Apr 13, 2021, 9:06 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल के मुवत्तुपुझा में एक पांच साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मूल रूप से असम के रहने वाले उसके माता-पिता काफी समय से केरल में रह रहे हैं. यहीं पर बच्ची को सदिग्ध हालात में चोटें आई हैं. बच्ची का इलाज केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

बताया जा रहा है की बच्ची की आंत में सूजन है, लड़की को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया है. उसके गुप्तांग में भी गंभीर चोटें आईं है.

5 साल की मासूस से क्रूरता

वहीं, मामले में माता-पिता का कहना है कि बच्ची साइकिल से गिर गई थी, लेकिन डॉक्टर का कहना है कि यह चोटें साइकिल से गिरने के कारण नहीं आई है. ऐसे में परिवार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.

पढ़ें : बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व पादरी के खिलाफ ट्रायल शुरू

शरीर पर काफी जख्म हैं. मेडिकल बोर्ड ने यह भी पाया कि बच्चे को कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया था. बच्ची का इलाज इंटेंसिव केयर यूनिट(आईसीयू) में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details