तूतीकोरिन:तमिलनाडु के तूतिकोरिन जिले में 5 वर्षीय बच्चे ने अपनी मां को बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी. यहां के कुप्पनापुरम गांव में शनिवार को रसोईघर में मां के साथ मौजूद कार्तिक राजा नाम के बच्चे ने कोबरा सांप को देख उसे भगाने की कोशिश की, जिसके दौरान सांप ने उसे डंस लिया. इसके बाद परिवार वाले उसे पास के सरकारी अस्पताल लेकर भागे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे तिरुनेलवेली के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने बच्चे की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार में मातम छा गया.
दरअसल, शनिवार को अर्चना नाम की महिला रसोईघर में खाना में खाना बना रही थी जिसके साथ उसका 5 वर्षीय बच्चा भी वहां मौजूद था. इस दौरान कार्तिक ने रसोईघर के एक छिद्र से कोबरा सांप को आता देखा और जिसके बाद उसने सांप को भगाने की कोशिश की. इस दौरान सांप ने कार्तिक को काट लिया जिसके बाद वह बेहोश हो गया.