दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : केमिकल फैक्ट्री में पानी की टंकी साफ कर रहे पांच मजदूरों की मौत - केमिकल फैक्ट्री

गुजरात में दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, यह पर एक केमिकल कंपनी में पानी की टंकी साफ कर रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई है.

केमिकल फैक्ट्री
केमिकल फैक्ट्री

By

Published : Nov 6, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 7:18 PM IST

गांधीनगर : गुजरात के गांधीनगर जिले में फार्मास्यूटिकल कंपनी की एक ईकाई के भूमिगत टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की शनिवार को मौत हो गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मजदूरों की मौत जहरीली गैस की वजह से हुई.

गांधीनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश मोद ने बताया कि घटना कलोल तालुका में दवा कंपनी के एक अपशिष्ट शोधन संयंत्र में आज दोपहर में हुई.

मोद ने बताया, चूंकि आज संयंत्र बंद था, प्रबंधन ने टैंक को साफ करने का फैसला किया था, जहां मल शोधन के लिए भेजे जाने से पहले कारखाने के तरल कचरे को संग्रहीत किया जाता है. हालांकि, टैंक में शायद कोई तरल कचरा नहीं था, लेकिन मजदूरों को इसके अंदर जहरीली गैस की मौजूदगी का पता नहीं था.

उन्होंने बताया कि एक मजदूर टैंक के भीतर बेहोश हो गया जिसके बाद चार अन्य उसे बचाने के लिए एक के बाद एक अंदर घुसते गए और जहरीली गैस की वजह से आखिरकार पांचों की मौत हो गई.

पढ़ें :-अहमदनगर : जिला अस्पताल के ICU में लगी आग, 11 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी के मालिकों ने अपने मजदूरों को किसी तरह का सुरक्षा उपकरण या मास्क नहीं उपलब्ध कराए थे.

मोद ने बताया कि मृतकों की पहचान विनय, शाही, देवेंद्र कुमार, आशीष कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई है. सभी की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी.

Last Updated : Nov 6, 2021, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details