पटना :उत्तराखंड में रविवार को हुए ग्लेशियर हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इससे बिहार भी अछूता नहीं है. चमोली आपदा में बिहार के भी पांच लोग लापता हैं. इनमें से तीन वहां चल रहे प्रोजेक्ट में काम करते थे.
पटना जिले के रानीतालाब थाने के निसरपुरा निवासी मनीष कुमार लापता हैं. बतौर इंजीनियर हरिद्वार में जोशी मठ के नजदीक ओम मेटल इंफ्राटेक पावर प्रोजेक्ट कम्पनी में काम करने वाले 28 वर्षीय मनीष कुमार के ग्लेशियर हादसे में लापता होने की सूचना उनके परिजनों को कंपनी की ओर से मिली.
वहीं, समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर गांव का रहने वाला नरेश दास भी इस हादसे के बाद लापता हैं. उत्तराखंड के चमोली में नरेश अपने अन्य कुछ सहयोगी के साथ हाइड्रो पवार प्रोजेक्ट में मजदूर था.
रविवार को हुए 'जल-प्रलय' में सारण के 46 वर्षीय मुन्ना सिंह उर्फ विनोद सिंह लापता हैं. मुन्ना सिंह तपोवन बिजली प्रोजेक्ट में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं. उनके इस त्रासदी के शिकार हो जाने की आशंका से परिजन परेशान हैं.