नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शकरपुर से रामलीला देखकर आ रहे युवक के साथ कुछ युवकों ने घिनौना कृत्य किया है. एलजीबीटी समुदाय से जुड़े दो बांग्लादेशी युवकों के साथ पांच युवकों ने पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके के एक पार्क में जबरदस्ती की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी अचीन गर्ग ने बताया कि बुधवार रात लगभग 1 बजे बांग्लादेशी नागरिकों के साथ बलात्कार के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने पर शकरपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तथ्यों की पुष्टि की. इसमें यह पाया गया कि पीड़ित लड़का 22 साल का है, जो शकरपुर और बांग्लादेश का स्थायी निवासी है. वो 27 साल के बिहार के एक युवक के साथ रहता है. दोनों एलजीबीटी समुदाय से हैं.
ADCP ने बताया कि पीड़ित छात्र है और दिल्ली में पढ़ता है. समलैंगिक डेटिंग ऐप के माध्यम से वो एक अज्ञात लड़के के संपर्क में आया और उसके साथ वो रिश्ते में था. पीड़ित का एक और दोस्त घूमने के लिए बांग्लादेश से दिल्ली आया था, वो उन दोनों के साथ रहा रहा था और वो भी एलजीबीटी समुदाय से है. पीड़ित और उसका बांग्लादेश से आया दोस्त दोनों स्कूल ब्लॉक शकरपुर में रामलीला देखने गए थे.