दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्रः मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत पांच को मौत के घाट उतारा - महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मुठभेड़

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. इसके साथ ही उनके पास से हथियार, जिंदा कारतूस और चरमपंथी विचारधारा से जु़ड़े दस्तावेज (Maoist Literature) जब्त किये गये. पूरी खबर पढ़ें.

पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए
पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए

By

Published : Mar 29, 2021, 2:18 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सोमवार की सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. इसके साथ ही उनके पास से हथियार, जिंदा कारतूस और चरमपंथी विचारधारा से जु़ड़े दस्तावेज (Maoist Literature) जब्त किये गये. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि नक्सल-विरोधी अभियान अब भी जारी है. मरने वाले नक्सलियों में दो महिलाएं भी थीं.

नागपुर से 350 किमी दूर छत्तीसगड़ की सीमा से सटे गढ़चिरौली जिले के खोबरामेंडा जंगली इलाके में ये अभियान चलाया गया.

इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि शनिवार को जिला पुलिस ने एक राइफल और तीन प्रेशर कुकर बम जब्त किए थे, जिनका इस्तेमाल नक्सली कथित रूप से सुरक्षा बलों पर हमले के लिए करने वाले थे.

यह भी पढ़ेंःनार्को-नक्सल सिंडिकेट्स का पदार्फाश, अधिकारियों ने तस्करी वाले रेल मार्गों का पता लगाया

गढ़चिरौली रेंज के डिप्टी आईजी संदीप पाटिल ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस को खबर मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली नक्सल सप्ताह मनाने के लिए यहां इकट्ठे होनेवाले हैं, जिसके मद्देजनर उसके सी-60 कमांडो ने हेतलकासा जंगली इलाके में शनिवार को नक्सल-विरोधी अभियान चलाया था.

उन्होंने ने कहा कि 60 से 70 नक्सलियों ने सी-60 कमांडों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया.

दोनों ओर से, करीब एक घंटे तक गोलीबारी चली. इस दौरान पांच नक्सलियों को मार गिराया गया जबकि अन्य़ नक्सली अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details