दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोपाल में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर, दो की मौत - मध्य प्रदेश

पारिवारिक कलह में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा (5 members of same family ate poison in bhopal) लिया, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है, बाकी चार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. पिपलानी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Piplani police station (file photo)
पिपलानी थाना (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 26, 2021, 11:25 PM IST

भोपाल : पिपलानी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने आत्महत्या (5 members of same family ate poison in bhopal) करने का प्रयास किया है, जिसमें एक छोटी बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है, प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह मुख्य वजह बताई जा रही है, सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है, पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुलिस अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की है.

बताया जाता है कि पारिवारिक कलह (family dispute) के चलते पूरे परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या (group suicide in bhopal) जैसा घातक कदम उठाया है, पिपलानी पुलिस के अनुसार अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाले संजीव जोशी मैकेनिक हैं, वह अपनी मां नंदनी जोशी, पत्नी अर्चना, दो बेटियों ऋषिमा, पूर्वी के साथ रहते हैं. शुक्रवार सुबह पता चला कि पांचों लोगों ने चूहा मार दवा खा लिया है. सभी का गायत्री अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान ले रही है. फिलहाल जहर खाने की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

एएनआई का ट्वीट.

इस बारे में सीएसपी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल के आनंद विहार कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई और बाकी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि परिवार के 2 कुत्ते और एक चूहा भी मिला मृत मिला है.

ये भी पढ़ें - प्रयागराज में सनसनीखेज वारदात : एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details