नई दिल्ली:ईरान के चाबहार सेंट्रल जेल में 403 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखे गए पांच भारतीय नाविक शुक्रवार को भारत लौटने के लिए तैयार हैं. सूत्रों की मानें तो 5 भारतीय नाविक कथित तौर पर तेहरान से ईरान एयर की उड़ान के माध्यम से मुंबई पहुंचेंगे. भारतीय विश्व मंच के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि नाविकों के देश वापसी के लिए भारतीय विश्व मंच द्वारा सुविधा प्रदान की गई है और इसका खर्चा भारत सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है.
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने केंद्र को दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद नाविकों को रहने और खाने की सुविधा प्रदान की. गौरतलब है कि भारतीय विश्व मंच (Indian World Forum) के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने 12 जुलाई 2021 को पीएम मोदी से नाविकों के मुद्दे पर बात की थी. अपने वतन वापसी करने वाले नाविकों के नाम अनिकेत शाम येनपुरे, मंदार मिलिंद वर्लीकर, नवीन सिंह, प्रणव कुमार और थमिजसेल्वन रेंगासामी हैं, जो बिना किसी आरोप के 403 दिनों तक तेहरान में हिरासत में रहे.
मामले के अनुसार चाबहार की स्थानीय अदालत ने 8 मार्च, 2021 को अपने फैसले में सभी नाविकों को निर्दोष करार दिया था और उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिये थे, जिसके बाद सभी नाविकों को 9 मार्च, 2021 को रिहा कर दिया गया.