बुरहानपुर।नेपानगर थाना क्षेत्र में एक दिलदहलाने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है. जिसने दिल्ली के बुराड़ी केस की यादें ताजा कर दी. ग्राम डवालीखुर्द में रविवार सुबह के वक़्त एक ही परिवार के 5 लोगों की घर में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. रहवासियों ने घटना की सूचना नेपानगर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर बारीकी से हर पहलू पर जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिवार के मुखिया पर हत्या कर आत्महत्या का संदेह: बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र के ग्राम डवालीखुर्द में एक ही परिवार के पांच लोगों आत्महत्या कर ली. मृतकों में तीन बच्चे व पति-पत्नी शामिल हैं. जानकारी अनुसार, बताया जा रहा कि मृतक मनोज कई दिनों से अपनी बीमारी को लेकर परेशान चल रहा था. दो दिन पूर्व ही वह इलाज करवाकर आया था. पुलिस को आशंका है कि मृतक मनोज ने पहले अपनी पत्नी का गला घोटा फिर बाद में तीन छोटे बच्चों का. उसके बाद अंत में स्वयं आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्महत्या करने का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है कि मृतक ने किन कारणों के चलते इतना बडा कदम उठाया है.