कैमूर : बिहार के कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. यहां डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है. हादसा नहाने के दौरान हादसा हुआ है. मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण की भीड़ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के ही तालाब में 5 बच्चों की डूबकर मौत हो गई. गांव वालों ने बताया कि सभी बच्चे तालाब के पास खेलने के लिए पहुंचे हुए थे. तभी हादसे की सूचना मिली. तालाब में जाल डालकर शवों को बाहर निकाला गया. मामला रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव का है.
कैमूर मेंं डूबने से 5 बच्चों की मौत: सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचकर सभी बच्चों के शव को जाल डालकर तालाब से बाहर निकाला. शव निकलते ही गांव में मातम छा गया है. परिजनों सहित सभी लोग दर्द के आंसु में डूब गए हैं. मृत सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.
एक ही घर के हैं सभी मृतक बच्चे : मृतक बच्चों में धवपोखर गांव निवासी सुशील कुमार की पुत्री अन्नुप्रिया (12 वर्ष), पुत्री अंशु प्रिया (10 वर्ष) एवं अपूर्व प्रिया (9 वर्ष) एवं सुनील कुमार की मधुप्रिया (8 वर्ष ) एवं रोहतास जिला के धनकड़ा निवासी अमन कुमार (11 वर्ष) बताया जाता है. सूचना पर पहुंचे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि सभी बच्चे फकीराना तालाब में नहाने गए थे. जहां नहाने के दौरान सभी बच्चों की तालाब में डूबने लगे.