हैदराबाद: नेपाल में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. नेपाली मीडिया के हवाले से जानकारी सामने आई है कि काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें 68 यात्री सवार थे. अब तक 68 शव बरामद हुए हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसे हादसे पहले भी सामने आ चुके हैं. यहां हम आपको दुनिया के 5 सबसे बड़े विमान हादसों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. लायन एयर 610 दुर्घटना
लायन एयर फ्लाइट 610 साल 2018 में 29 अक्टूबर को जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. इंडोनेशिया के जकार्ता में सोएकरनो-हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 13 मिनट के भीतर ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी 189 यात्रियों की इस हादसे में मौत हो गई थी. दुर्घटना के लगभग एक साल बाद जांचकर्ताओं ने इस हादसे की रिपोर्ट जारी की थी.
इस रिपोर्ट में बताया गया कि विमान के डिजाइन में खामियों के साथ-साथ एयरलाइन और उसके कर्मचारियों की गलतियों के चलते यह हादसा हुआ था. लायन एयर फ्लाइट 610 दुर्घटना बोइंग के 737 मैक्स विमान से जुड़ी दो दुर्घटनाओं में से पहली थी, जिसके कारण विमान के डिजाइन की जांच की गई. दूसरी घटना मार्च 2019 में इथियोपियन एयरलाइंस की उड़ान 302 दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.
2. इथियोपियन एयरलाइंस की उड़ान 302
इथियोपिया एयरलाइंस की उड़ान 302 10 मार्च 2019 को इथियोपिया के अदीस अबाबा से उड़ान भरने के छह मिनट के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हवाईअड्डे से करीब 40 मील दूर विमान करीब 700 मील प्रति घंटे की रफ्तार से धरती से टकराया. विमान में सवार सभी 157 यात्रियों की मौत हो गई थी. दो दुर्घटनाओं के बाद, यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और बोइंग ने सभी 737 मैक्स विमानों को इसके डिजाइन में खामियों की पूरी तरह से जांच करने, वायरिंग ठीक करने और उड़ान नियंत्रण प्रणाली की मरम्मत के पायलटों को अतिरिक्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया.