नई दिल्ली : अहमदाबाद हवाई अड्डे (Ahmedabad airport ) पर अचानक आए तूफान के कारण विमानन कंपनी इंडिगो ( IndiGo) और गो फर्स्ट (GO FIRST) के कुल पांच विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. विमानन उद्योग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम आए तूफान के कारण इंडिगो के तीन विमान जिनकी पंजीकरण संख्या वीटी-आईवीओ, वीटी-आईटीडी और वीटी-आईवीक्यू है, क्षतिग्रस्त हुए हैं. गो फर्स्ट के दो विमान जिनकी पंजीकरण संख्या वीटी-डब्ल्यूजीवी और वीटी-डब्ल्यूजेजी है, भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
पढ़ें -अहमदाबाद : हवाई अड्डे पर सफाईकर्मी को मिला 750 अमेरिकी डॉलर से भरा बैग, यात्री को लौटाया