दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के शार्पशूटर को शरण देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद - अतीक अहमद की न्यूज

कौशांबी में अतीक अहमद के शार्पशूटर को शरण देने वाले 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 8:51 PM IST

कौशांबीः जिले की पुलिस ने अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने शूटर अब्दुल कवी को शरण देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी 50 हजार रुपये के इनामी फरार अब्दुल कवी और उसके भाई अब्दुल वली को शरण देते थे. इनके पास से 9 असलहे बरामद किए गए हैं.

एसपी ने दी यह जानकारी.
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद और उनके गुर्गों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि फरार 50 हजार के इनमिया अभियुक्त अब्दुल कवी और उसके सगे भाई फरार अब्दुल वली को गांव के ही कुछ लोग शरण देते हैं.

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह सीओ, दस थानाध्यक्ष, एक सेक्शन पीएसी और भारी पुलिस फोर्स के साथ अब्दुल कवी के गांव भाखान्दा उपरहार में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस ने पूरे गांव को कई सेक्टरों में बांटकर कांबिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने फरार अब्दुल कवी और उनके भाई अब्दुल वली को शरण देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इनके नाम निजामुद्दीन, शाहिद उर्फ राजू, मो. असलम, अजमल और बिलाल हैं. पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तीन SBBL बन्दूक 12 बोर, तीन DBBL बन्दूक 12 बोर, दो रायफल 315 बोर, एक अदद तमंचा 315 बोर, 12 बोर के कुल 69 जिन्दा कारतूस और 315 बोर के कुल 24 जिन्दा कारतूस व सात खोखे कारतूस के बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि राजूपाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवि फरार चल रहा है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. तीन मार्च को अब्दुल कवि का मकान ढहा दिया गया था.इस दौरान पुलिस को घर के अंदर ने भारी मात्रा में असलहे मिले थे. पुलिस ने असलहे जब्त कर लिए थे. अब्दुल कवि समेत भाई अब्दुल गनी, अब्दुल हई अब्दुल मुगनी, अब्दुल कादिर, अब्दुल वली और भाई की पत्नियां फैजिया बानो, कनीज फातमा, बुसरा खातून, शाहीन बानो, फैजिया बानो और अब्दुल कवि के पिता अब्दुल गनी के खिलाफ आयुध अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के नाबालिग बेटों के गायब होने का सस्पेंस खत्म, जानिए कहां रखे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details