हैदराबाद : तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के कुल 4,798 उम्मीदवारों ने 119 सीट के लिए 5,716 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
कई उम्मीदवार नामांकन पत्र में किसी त्रृटि की वजह से उम्मीदवारी खारिज होने से बचने के लिए एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल करते हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया तीन नवंबर को शुरू हुई, जब चुनाव के लिए गजट अधिसूचना जारी हुई और यह प्रक्रिया नामांकन पत्र जमा करने के आखिरी दिन 10 नवंबर तक जारी रही.
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच 13 नवंबर को की जाएगी और 15 नवंबर उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख है. गजवेल विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 145 उम्मीदवार हैं, जिन्होंने कुल154 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
केसीआर गजवेल से फिर चुनाव मैदान में :भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव गजवेल से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एटाला राजेंद्र उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने गजवेल से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
मुख्यमंत्री ने कामारेड्डी सीट से भी नामांकन पत्र दाखिल किया है. कामारेड्डी सीट से कुल 92 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनमें कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी भी शामिल हैं.
दस नवंबर को जारी अंतिम नामांकन रिपोर्ट के अनुसार मेडचल निर्वाचन क्षेत्र में 116 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं जबकि नारायणपेट में 19 नामांकन पत्रों के सेट के साथ सबसे कम 13 उम्मीदवारों ने उम्मीदवारी पेश की है.