रांची:विश्व के दो प्रतिशत टॉप साइंटिस्ट्स की ताजा लिस्ट में झारखंड के अलग-अलग संस्थानों के 47 प्रोफेसर ने जगह बनाई है. अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल यह लिस्ट जारी करती है, जिसमें विज्ञान और तकनीक में शोध और अध्यापन से जुड़े वैज्ञानिकों का चयन उनकी गतिविधियों-उपलब्धियों, इनोवेशन, खोज और इंटरनेशनल जर्नल्स में प्रकाशित उनके पेपर्स के आधार पर किया जाता है.
ये भी पढ़ें-IIT-ISM कांसेटो 2023 में शामिल हुए चंद्रयान 3 के मिशन डायरेक्टर, कहा- देश के लिए कुछ करने का एक मौका है इसरो
हाल में जारी इस लिस्ट में झारखंड से सबसे ज्यादा धनबाद स्थित आईआईटी-आईएसएम के 24 प्रोफेसर को जगह मिली है. इनमें प्रो. अजय मंडल, प्रो. हिमांशु गुप्ता, प्रो. सुबोध कुमार मैती, प्रो. सुमन दत्ता, प्रो. विनीत कुमार राय, प्रो. शरत कुमार दास, प्रो. सागर पाल, प्रो. सुख रंजन समादार, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. गुरदीप सिंह, प्रो. गौरीशंकर सेठ, प्रो. वी मुखर्जी, प्रो. प्रशांत के जेना, प्रो. सुमांता कुमार साहू, प्रो. अमित राय दीक्षित, प्रो. वरुण कुमार नंदी, प्रो. अमरेश चट्टोपाध्याय, प्रो. ताराचंद अमगोथ, प्रो. राघवेंद्र कुमार चौधरी, प्रो. एसके घोष, प्रो. विप्लव भट्टाचार्य, प्रो. केके सिंह, प्रो. मोहम्मद अमीन, प्रो. संजीव रघुवंशी शामिल हैं.