भुवनेश्वर : ओडिशा के धार्मिक शहर पुरी में एमार मठ से चांदी की 45 ईंटे मिली हैं.
ये ईंटें पुरी के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के ठीक सामने स्थित एमार मठ के एक बंद तहखाने में से मिली हैं. बता दें श्रद्धालुओं के शहर में 12वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के सामने एमार मठ के कमरा नंबर चार से 45 चांदी की ईंटें बरामद की गईं.
इससे पहले मठ से खूबसूरत चांदी का पेड़, फूल और गुलदस्ता मिला था. इसके अलावा, चांदी के बर्तन और गहने भी मिल चुके हैं.
पढ़ें : राम मंदिर की आधारशिला के लिए चांदी की ईंटें भेजी जा रहीं अयोध्या
2011 में चार लकड़ी के बक्से से चांदी की ईंटों के 522 टुकड़े, 18 टन से अधिक वजन और 90 करोड़ रुपये से अधिक के वजन के रूप में बरामद हुए थे.