सिरोही. जिले की मंडार थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 45 लाख रुपए नकद बरामद की है. साथ ही मौके से कार सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है. मंडार थाना अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को गुजरात बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग के क्रम में एक कार से 45 लाख की नकदी बरामद हुई.
पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे नकदी के संबंध में पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये रुपए किसके हैं और किसे देने थे.
एफएसटी टीम ने भी की कार्रवाई : एक दिन पहले ही जेतावाड़ा-बांट मार्ग पर एक गुजरात नंबर की कार से एफएसटी टीम ने जांच के दौरान 2,96,500 रुपए नकद बरामद किया था. वहीं, कार के चालक सोना भाई पुत्र रत्ना भाई निवासी बाफला गुजरात से जब रुपयों को लेकर पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में पुलिस ने नकदी को जब्त करने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan : उदयपुर में कार से 2 करोड़ की नकदी बरामद, चालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान-गुजरात सीमा पर विशेष चौकसी :आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस राजस्थान-गुजरात सीमा से लगे मंडार व आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के मावल चौकी पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाश की जा रही है. साथ ही संदिग्ध पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है.