मंडी : जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. सोमवार को मंडी जिले में 54 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 44 मामले जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के हैं. सोमवार को 43 विद्यार्थियों व एक अध्यापक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona infected students in JNV Pandoh) आई है. इसी के साथ विद्यालय में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 पहुंच गया है. सभी बच्चों की हालत सामान्य है और सभी को होम आईसोलेट कर दिया गया है.
बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को बंद नहीं किया गया है और एसओपी का सख्ती से पालन करते हुए स्कूल को जारी रखा गया है. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने इन मामलों की पुष्टि (CMO Mandi on Covid cases) की है. उन्होंने बताया कि बीते सप्ताह जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल 34 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक सप्ताह बाद विद्यालय के 279 छात्रों व 46 अध्यापकों की सैंपलिंग की गई, जिसके बाद 43 बच्चों व एक अध्यापक में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं.