सुकमा : जिले में नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर कुल 43 नक्सलियों ने (43 Naxalites surrender) हथियार डाले हैं. जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान (Poona Narkom Campaign) के तहत बुधवार को सभी नक्सलियों ने हथियार डाले हैं. सुरक्षाबलों और जिला प्रसासन की तरफ से लगातार जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस बल सुकमा के अंदरुनी अभियान में पहुंचकर जिला प्रशासन की पुनर्वास नीति का प्रचार प्रसार कर रही है. ताकि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ सके
कहां से कितने नक्सलियों ने किया सरेंडर
कुकानारा- 18
गादीरास-19
तोंगपाल-04
फुलबगड़ी-1
चिंतागुफा-1
अब तक कुल 176 नक्सलियों ने सुकमा में किया सरेंडर
इनमें से एक नक्सली पोड़ियामी लक्ष्मण पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि सभी सरेंडर नक्सलियों ने शासन और समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का प्रण लिया है. उन्होंने बताया कि नक्सली पोड़ियामी लक्ष्मण पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था. एसपी सुनील शर्मा के मुताबिक सभी नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि फिलहाल दी गई है. जबकि पुनर्वास नीति के तहत सबको अन्य सुविधाएं दी जाएगी. एसपी ने सभी सरेंडर कर चुके नक्सलियों के साथ बैठकर खाना भी खाया. इस मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी भी मोजूद रहे. जिले में चलाए जा रहे हैं पूना नर्कोम अभियान के प्रारंभ होने से लेकर आज तक जिले के लगभग 25 से 30 गावों से कुल 176 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
पढ़ेंःभारत-चीन एलएसी विवाद : अरुणाचल प्रदेश के अग्रिम इलाकों में बोफोर्स तैनात