तमिलनाडु :कराईकुडी से पलानी मंदिर के धार्मिक अनुष्ठान के तहत निकाली गई यात्रा के दौरान भगवान मुरुगा के दो छोटे भाले गायब हो गए. इनमें से एक भाला सोने और दूसरा तांबे का था. पलानी में भगवान मुरुगा के सबसे पवित्र मंदिर है. इस मंदिर में पिछले 422 साल से वार्षिक अनुष्ठान के तहत यात्रा निकाले जाने की परंपरा है.
पिछली 13 जनवरी को भालों को साथ भगवान मुरुगा की यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में करीकुडी, पुदुकोट्टई और शिवगंगई के नागरथर समुदाय के लोग शामिल हुए. उनकी यात्रा 13 जनवरी को भी नाथम पहुंची. वहां के भगवान मरुगा पेरुमल मंदिर के पारंपरिक मंडपम में रहे. उनके भाले को मंदिर के गर्भगृह में चांदी के बक्से में रखा गया था. अगली सुबह भाला वहां नहीं मिला.