दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

42 crore cash recovered: पूर्व कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के घर से मिले 42 करोड़ कैश, बेड के नीचे मिले नोटों के बंडल - कांग्रेस नेता

आयकर विभाग की छापेमारी में कांगेस नेता के घर से 42 करोड़ कैश बरामद हुआ है, फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी कांग्रेस नेता और उनके रिश्तेदार से पूछताछ कर रही है. (42 crore cash recovered, it raid, bengaluru, congress leader)

42 crore cash recovered
आयकर विभाग की छापेमारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 11:15 AM IST

बेंगलुरु : देश के पांच राज्यों में विधानसभा 2023 का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही छापेमारी का दौर शुरू हो गया है. चुनाव की घोषणा होते ही राज्य सरकार और प्रशासन भी काफी अलर्ट मोड में आ गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के बेंगलुरु में पूर्व कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के घर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. इसके आलावा आयकर विभाग के अधिकारियों ने बेंगलुरु के ठेकेदारों, ज्वैलर्स, पूर्व और वर्तमान बीबीएमपी नगरसेवकों के घरों पर छापेमारी की. बता दें, इनकम टैक्स विभाग को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अवैध तरीके से धन एकत्र किया जा रहा है.

संदेह के आधार पर की गई छापेमारी में दौरान आयकर विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली. आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान एक कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के घर से करीब 42 करोड़ कैश मिले. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के आरटी नगर इलाके में कांग्रेस के पूर्व कॉरपोरेटर के एक रिश्तेदार के घर पर मारा गया. आयकर विभाग को कांग्रेस नेता के रिश्तेदार के फ्लैट में बिस्तर के नीचे से नोटों के बंडल से भरे कई कार्टन मिले. जिसे देखकर आयकर विभाग के अधिकारियों के भी होश उड़ गए. जिसके बाद इन कैशों को जब्त कर लिया गया. वहीं, कांग्रेस नेता और उनके रिश्तेदार से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details