हैदराबाद : तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया है. नॉर्थ जोन के आईजी वाई नागिरेड्डी ने मंगलवार को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि निर्मल जिले के भैंसा में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित मामलों की जांच के दौरान उन पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं था.
आईजी नागिरेड्डी ने प्रेस वार्ता में कहा कि बिना किसी पक्षपात के मामलों की जांच करने के बावजूद, पुलिस विभाग को अनावश्यक रूप से आलोचना का सामना करना पड़ रहा था.