नई दिल्ली : राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच के बाद 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए, इनमें से 14 बीजेपी के है. पी चिदंबरम समेत कांग्रेस के चार कैंडिडेट भी निर्विरोध चुने गए हैं. आंध्रप्रदेश की चार सीटों पर और वाईएसआर कांग्रेस ने कब्जा किया. तमिलनाडु में डीएमके और ओडिशा से बीजेडी के खाते में तीन-तीन सीटें आईं. आम आदमी पार्टी, राजद, तेलंगाना राष्ट्र समिति, अन्नाद्रमुक के दो-दो उम्मीदवार भी निर्विरोध जीत गए. झामुमो, जद (यू), सपा और रालोद के एक-एक नेता और निर्दलीय कपिल सिब्बल शामिल हैं. पंद्रह राज्यों की 57 राज्यसभा सीट भरने के लिए 10 जून को चुनाव होने थे. अब 41 उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब 16 सीटों के लिए वोटिंग होगी. 10 जून को हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में वोट डाले जाएंगे.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई थी. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तीन जून थी. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए कैंडिडेट की घोषणा कर दी.
उत्तर प्रदेश की खाली हो रही 11 राज्यसभा सीटों के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के आठ उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया. समाजवादी पार्टी के समर्थन से कपिल सिब्बल राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी भी राज्यसभा पहुंच गए. सपा ने अपनी तीसरी सीट से जावेद अली खान को खड़ा किया था, वह भी निर्विरोध जीत गए. यूपी से राज्यसभा के लिए चुने गए भाजपा उम्मीदवारों में डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, मिथलेश कुमार, डॉक्टर के लक्ष्मण, सुरेंद्र सिंह नागर और संगीता यादव शामिल हैं.
झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा के एक-एक सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए. झारखंड विधानसभा के सचिव और चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी सैयद जावेद हैदर ने झामुमो उम्मीदवार महुआ माजी और भाजपा के आदित्य साहू को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. माजी और साहू पहली बार राज्यसभा के सदस्य चुने गए हैं.
बिहार से सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. बिहार विधानसभा सचिवालय के अनुसार, ऱाष्ट्रीय जनता दल के दो उम्मीदवार मीसा भारती और फैयाज अहमद निर्विरोध चुने गए. बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को भी निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र सौंपा गया. जेडी (यू) के कोटे से खीरू महतो को विजयी घोषित किया गया. जदयू के इस कदम से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तीसरी बार राज्यसभा जाने की उम्मीदें टूट गई. लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी भारती और भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे लगातार दूसरी बार राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं.