इंदौर : देशभर में हर्षोल्लास के साथ मकर संक्राति का पर्व मनाया जा रहा है. त्योहार के इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी धूमधाम से ये पर्व मनाया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की सरकारको लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी (All India Trinamool Congress) के 41 विधायक उनके संपर्क में हैं.
टीएमसी के 41 विधायक हमारे संपर्क में, भाजपा में आना चाहते हैं सभी
कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 41 विधायक बीजेपी में आना चाहते हैं. लेकिन विधायकों की छवि देख कर उन्हें बीजेपी में शामिल किया जाएगा. कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक ममता सरकार की पतंग अब जल्द ही कट सकती है. पश्चिम बंगाल में कभी-भी सरकार गिर सकती है.
हालांकि, कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी दावा किया कि भले ही नरेंद्र मोदी और बीजेपी की पतंग काफी ऊंचाई पर हो लेकिन सावधानी रखना जरूरी है. किसान आंदोलन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि किसान आंदोलन की वजह से देश में आने वाला निवेश रुक गया है. प्रजातंत्र में प्रधानमंत्री मोदी का विरोध किया जा सकता है. लेकिन देश का विरोध नहीं होना चाहिए और कुछ किसानों को यह बात समझ नहीं आ रही है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर पलटवार भी किया. उन्होंने कहा कि उनमें संस्कारों की कमी है. माता-पिता ने जैसे संस्कार दिए हैं, वे वैसा ही आचरण करेंगे. लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर बुधवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि जब लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं, तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है..?
कैलाश विजयवर्गीय ने उड़ाई पतंग
मकर संक्राति के पर्व पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने त्योहार को पारंपरिक रूप से मनाते हुए पतंग उड़ाई. साथ ही उन्होंने क्रिकेट भी खेला. इस दौरान उनके साथ कई बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.