मुंबई: मायानगरी मुंबई में घर खरीदना जहां आम लोगों की पहुंच से बाहर है, वहीं महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) की ओर से कई लोगों का घर खरीदने का सपना पूरा किया गया. महाराष्ट्र सरकार ने लॉटरी व्यवस्था के जरिये जनता को आवास आवंटन करने की पहल की. गौरतलब है कि लॉटरी के जरिये आवंटित होने वाले मकानों की कीमत सात करोड़ रुपये है. वहीं, इस लॉटरी व्यवस्था में खास बात यह है कि इसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड भी शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को 4,082 फ्लैटों की लॉटरी निकाली, जो एमएचएडीए के मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा निर्मित है. यह लॉटरी मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में निकाली गई. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार भी मौजूद रहे. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम मुंबई से बाहर गए मुंबईकरों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. लॉटरी जीतने वालों के लिए यह एक बड़ा दिन है. एक सामान्य व्यक्ति की जीवनशैली में कैसे बदलाव लाएं, ये हमारा प्रयास है. पहले भी मिल मजदूरों को उन्हें उनके आवास की चाबियां दी जाती रही हैं, लेकिन पिछले ढाई साल में ये कार्य भी रूक गए थे. लेकिन हमारी सरकार आई और पहली कैबिनेट बैठक से हमने उन्हीं चीजों को आगे बढ़ाने की योजना शुरू कर दी.