दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह की उपस्थिति में पूर्वोत्तर में 40 हजार किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पूर्वोत्तर के राज्यों में जब्त किए गए 40 हजार किलोग्राम मादक पदार्थों (drugs destroyed In Asam) को जलाया गया. मादक पदार्थों को जलाने का ये अभियान जुलाई में चंडीगढ़ से शुरू किया गया था.

drugs destroyed In Asam
अमित शाह के सामने मादक पदार्थ नष्ट

By

Published : Oct 8, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 10:02 PM IST

गुवाहाटीःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल माध्यम से उपस्थिति में शनिवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और पूर्वोत्तर राज्यों की एजेंसियों द्वारा जब्त किए गए करीब 40 हजार किलोग्राम मादक (drugs destroyed In Ami shah presence) पदार्थ को नष्ट किया गया. एनसीबी द्वारा जब्त किए गए 11 हजार किलोग्राम मादक पदार्थ गुवाहाटी में नष्ट किये गये, वहीं असम सरकार की एजेंसियों द्वारा जब्त किए गए 8 हजार किलोग्राम नशीले पदार्थों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों को जब्त किये जाने भर से देश मादक पदार्थों से मुक्त नहीं हो जाएगा, बल्कि प्रवर्तन एजेंसी को तस्करों और अंतिम उपभोक्ता के बीच इसके माध्यमों को नष्ट करने के लक्ष्य के साथ काम करना चाहिए. 'मादक पदार्थ तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है जब मादक पदार्थों की तस्करी और इससे संबद्ध सभी माध्यमों को नष्ट कर दिया जाए क्योंकि उग्रवाद, हथियारों की तस्करी तथा तस्करी से जुड़ी अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियां तस्करी से संबद्ध हैं.

उन्होंने कहा, 'हथियारों की तस्करी के साथ उग्रवाद और मादक पदार्थों की तस्करी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कानून प्रवर्तन, स्वास्थ्य, राजस्व और समाज कल्याण विभागों से आग्रह किया कि मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए द्विआयामी रुख अपनाया जाए. हमें तस्करों के प्रति कठोर होना होगा और साथ ही पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता बरतनी होगी.

शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, 'केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में पूर्वोत्तर राज्यों में लगभग 40 हजार किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए. गुवाहाटी में एनसीबी द्वारा 11 हजार किलोग्राम, असम में 8 हजार किलोग्राम, अरुणाचल प्रदेश में 4 हजार किलोग्राम, मेघालय में 16 सौ किलोग्राम, नगालैंड में 398 किलोग्राम, मणिपुर में 19 सौ किलोग्राम, मिजोरम में 15 सौ किलोग्राम, त्रिपुरा में 12 हजार किलोग्राम मादक पदार्थ शामिल थे.

गृह मंत्री ने ऑनलाइन गुवाहाटी से नशीले पदार्थों को नष्ट होते देखा. शाह असम के तीन दिवसीय (Amit shah visit Asam) दौरे पर हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाला एनसीबी एक जून से जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए एक विशेष अभियान चला रहा है. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एनसीबी ने निर्णय लिया था कि 75 दिनों के इस विशेष अभियान के दौरान ब्यूरो की सभी क्षेत्रीय इकाइयों द्वारा 75 हजार किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से की पूछताछ

एनसीबी ने समय सीमा से काफी पहले, केवल 60 दिनों में लक्ष्य हासिल कर लिया और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई के संबंध में राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. अधिकारियों ने बताया कि 30 जुलाई तक करीब 82 हजार किलोग्राम जब्त मादक पदार्थ नष्ट कर दिए गए. इस अभियान के तहत 30 जुलाई को चंडीगढ़ में आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान गृह मंत्री ने डिजिटल माध्यम से एनसीबी की विभिन्न फील्ड इकाइयों द्वारा 31 हजार किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि एक से सात जून तक चले इस विशेष अभियान के दौरान एनसीबी ने करीब 1 लाख 9 हजार किलोग्राम जब्त नशीला पदार्थ नष्ट किया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 8, 2022, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details