अलीगढ़: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (grand ram temple)के लिए ताला अलीगढ़ में तैयार हो चुका है. जितना विशाल और सुंदर अयोध्या का राम मंदिर बनने जा रहा है, उसी के हिसाब से विशालकाय ताला(Special Lock for Ram Mandir) भी बनाया गया है. यह ताला अलीगढ़ की राजकीय कृषि प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस ताले को अलीगढ़ के सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुकमणि शर्मा ने तैयार किया है.
लोग ले रहे सेल्फी
ताले को देखने आने वाले लोग सेल्फी भी ले रहे हैं. ताले के आकर्षण का केंद्र बनने का कारण उसका वजन और उसका साइज है. क्योंकि यह ताला 400 किलो का है और इसकी लंबाई 10 फीट ऊंची व 6 फीट चौड़ी है. वहीं, इस ताले को खोलने वाली चाभी भी 30 किलोग्राम की है और इसकी लंबाई 4 फीट है. ताले को तैयार करने वाले दंपत्ति के बताए अनुसार इस ताले को बनाने में एक लाख रुपये की लागत आई है. ताला बनाने के हुनर के माहिर ज्वालापुरी गली नंबर एक के सत्य प्रकाश शर्मा पहले भी कई बड़े ताले बना चुके हैं. इनका 300 किलो का ताला भी खूब चर्चा में रहा था. इस रिकार्ड को उन्होंने अब 400 किलो का ताला बनाकर तोड़ा है. वे 40 साल से ताला निर्माण से जुड़े हुए हैं. उन्हें पिता भोजराज शर्मा से ताला निर्माण की कला विरासत में मिली है. इनकी पीढ़ी करीब 100 सालों से ताला निर्माण में लगी है. करीब 65 वर्षीय सत्य प्रकाश मजदूरी पर ताला तैयार करते हैं.