मंडी: हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh CM Jai ram Thakur) के गृह जिले के एक स्कूल में कोरोना बम फूटा है. इस स्कूल में करीब 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक सीएम ठाकुर के गृह जिले के धर्मपुर उपमंडल में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 40 बच्चे और स्कूल के तीन कर्मचारी शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है. पूरे इलाके को कंटेनमेंट घोषित करते हुए सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार धर्मपुर में डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल के कुछ छात्रों की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल धर्मपुर में भर्ती कराया गया था. टेस्ट के बाद पता चला कि सभी बच्चे कोविड पॉजिटिव हैं. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्कूल पहुंची और अन्य बच्चों के भी टेस्ट किए गए. जांच में 25 लोग संक्रमित पाए गए. जिनमें 22 स्टूडेंट और तीन स्कूल स्टॉफ शामिल थे.