श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने रविवार को कहा कि प्रदेश में 40 विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं. स्थानीय युवाओं की भर्ती में भी काफी गिरावट आई है. इस वर्ष हमारा विशेष ध्यान घाटी में सक्रिय विभिन्न संगठनों के विदेशी आतंकवादियों को खत्म करने पर था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित समारोह में डीजीपी ने पत्रकारों से कहा हमारे युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने और लुभाने में विदेशी आतंकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष विभिन्न अभियानों में 40 विदेशी आतंकवादी मारे गए जबकि कुछ अभी भी फरार हैं. जो सक्रिय हैं वे पुलिस और सुरक्षा बलों के रडार पर हैं. वे भी जल्द ही मारे जाएंगे. आज सभी संगठन नेतृत्व संकट का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनका बुनियादी ढांचा काफी हद तक ध्वस्त हो गया है. पुलिस प्रमुख ने कहा कि कश्मीर के सभी आतंकवादी संगठन नेतृत्व संकट का सामना कर रहे हैं.