दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंडर 19 विश्वकप विजेता खिलाड़यों को बीसीसीआई देगी 40-40 लाख रुपये - Under 19 World Cup

वेस्टइंडीज में भारत ने इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीत लिया. इसपर बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार कि घोषणा की है.

BCCI announces 40-40 lakhs to the winning players
अंडर 19 विश्व कप विजेता खिलाड़यों को 40-40 लाख रूपये

By

Published : Feb 6, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Feb 6, 2022, 9:06 AM IST

नई दिल्ली:वेस्टइंडीज में भारत ने इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीत लिया. इस मौके पर बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हर सदस्य को 40 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिये 25 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.

ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि हमारे युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है. ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई. उच्चतम स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में हैं.

फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद बोर्ड सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, 'अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रूपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रूपये देगा. आपने हमें गौरवान्वित किया है.
Last Updated : Feb 6, 2022, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details