दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान 4 युवकों की मौत - 4 youths died while taking selfie on railway track in Gurugram

गुरुग्राम में बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन (Basai Dhankot Railway Station in Gurugram) के पास मंगलवार की शाम रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के दौरान चार युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि चारों युवक ट्रैक पर सेल्फी लेने में व्यस्त थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Feb 15, 2022, 9:44 PM IST

गुरुग्राम :मंगलवार को साइबर सिटी गुरुग्राम में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां 4 युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. यह घटना शाम 5.15 बजे उस वक्त हुई, जब दिल्ली के सराय रोहिल्ला से अजमेर जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन (Basai Dhankot Railway Station in Gurugram) को पार कर रही थी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. जांच कर रही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कहा कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहे थे दो दोस्त, दोनों की दर्दनाक मौत

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आस-पास मौजूद लोगों के अनुसार वे एक स्कूटर पर आए थे और रेलवे लाइन के पास उसे पार्क करने के बाद वे अपने फोन पर सेल्फी ले रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आ गए. पुलिस ने कहा कि पीड़ितों के परिवारों का पता लगाने की कोशिश की जा रहे हैं. शवों को आगे की जांच के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details