दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे में अपहृत बच्चे को पुलिस ने ढूंढा, छह दिनों से था लापता - police tracked 4 year swarnam chavan

पुणे में छह दिनों से लापता बच्चे स्वर्णम चवन को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. बताया जा रहा है कि बच्चे बैनर रोड के हाई स्ट्रीट इलाके से किडनैप हुआ था. स्वरणम को ढूंढने के लिए पुलिस ने कई दस्तों का गठन कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसमें उन्हें अंतत: सफलता हासिल हुई. पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया है.

police tracked 4 year swarnam chavan
स्वरणम चवन

By

Published : Jan 20, 2022, 1:44 PM IST

पुणे: पिछले हफ्ते पुणे से अगवा हुए चार वर्षीय बच्चे स्वरणम चवन को पुलिस ने खोज निकाला. डुग्गु अलायस स्वरणम चवन नामक बच्चे का अपहरण करीब छह दिनों पहले बैनर रोड के हाई स्ट्रीट इलाके से हुआ था. परिवार द्वारा अपहरण कि सूचना दिए जाने पर पुलिस ने बच्चे कि खोज शुरू कर दी जिसके बाद स्वरणम के परीवार वालों ने सोशल मीडिया पर लोगों से भी उसे ढूंढने कि गुहार लगाई थी.

बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस ने कई दस्तों का गठन कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसमें करीब साढ़े तीन सौ पुलिसकर्मी शामिल थे. लगातार चलाये जा रहे सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार पुलिस स्वरणम को ढूंढने में सफलता प्राप्त हुई और गुरूवार को पूनावाले के वाकड़ इलाके से उसे ढूंढ निकाला. पुलिस ने इस पूरे सर्च ऑपरेशन को गोपनीय रखा जिससे अपहरणकर्ताओं को इसके बारे में भनक न लगे.

जांच के दौरान पुलिस ने इलाके कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला स्वरणम का अपहरण एक्टिवा जैसे दिखने वाले वाहन से किया गया था. पुलिस को यह भी पता चला कि यह घटना सुबह बालेवाड़ी पुलिस स्टेशन के पास ही में घटी. पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता को सौंप दिया है और मामले कि जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-'चीनी सेना ने सीमा से भारतीय युवक को किया अगवा', अरुणाचल प्रदेश के सांसद ने लगाई मदद की गुहार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details